शास्त्री ताइक्वांडो क्लब ने ओपन नेशनल में जीते पदक : आत्मरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है ताइक्वांडो

0
101

शास्त्री ताइक्वांडो क्लब ने ओपन नेशनल में जीते पदक : आत्मरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है ताइक्वांडो
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

जयपुर 25 अक्टूबर ।

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा एवं सुरक्षित खेल ताइक्वांडो है। इससे लड़कियां शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह ही मजबूत होती है। इस खेल से लड़कियों के अंदर आत्म विश्वास पैदा होता है और किसी भी परिस्थिति में अपनी सुरक्षा करने में सक्षम होती है ।


ताइक्वांडो के माध्यम से हम अपने आप की सुरक्षा कर सकते हैं । यह ऐसा गेम है, जिससे हमें पहचान भी मिलती है और सुरक्षा भी मिलती है ।

खिलाड़ी इस गेम से बहुत प्रभावित है , शास्त्री ताइक्वांडो क्लब के इन खिलाड़ियों ने ओपन नेशनल में जीते पदक

शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुई ओपन नेशनल प्रतियोगिता इंडिपेंड्स कप में शास्त्री ताइक्वांडो क्लब में 3rd स्थान पर रही


जिसमे गोल्ड मेडल उत्तकर्ष्ठ माथुर ऋषभ मेहरा और शुभम सक्सेना सिल्वर मेडल आयुषी भटनागर और इशिका माथुर और ब्रोंज मेडल में निशा कुमारी सृष्टि शर्मा हर्षिता भटनागर अरुंधति शर्मा और ताशिका और राघव शर्मा ने बाजी मारी जीत के इस मौके पर शास्त्री ताइकवांडो क्लब के महानिदेशक श्री अंशुमान जी शास्त्री ने टीम कोच शुभम सक्सेना और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा की अगर यह बच्चे इसी लगन के साथ खेलते रहे तो एक दिन पूरा देश का नाम रोशन करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here