फर्जी वाट्सएप एकाउंट बना 5 लाख की फिरौती की मांग करने वाले सरगना सहित चार आरोपी गिरफतार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 16 अक्टूबर।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 13.10.2022 को परिवादी भक्ता पुत्र संतोष मजुमदार निवासी कोदुकोटा भीलवाडा द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की प्राप्त हुई कि एक अनजान व्यक्ति ने मोबाईल न +48699531964 से मुझे मेरे मोबाईल नम्बर पर वाटसअप कॉल करके 05 लाख रू की फिरोती मांगी एवं मांग पुरी नही करने पर बच्चो का अपहरण करने एवं जान से मारने की धमकीयां दी । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या दर्ज कर 257 / 22 धारा 384 387 504 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
टीम का गठन-
प्रकरण के शीघ्र निस्तारण एवं मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिधू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा जयेष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन व वृताधिकारी सदर रामचंद्र चौधरी के
निकटतम सुवरवीजन में टीम का गठन किया गया :
1. जगदीश प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा 2. रामकिशन उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर 3. आशीष मिश्रा सहायक उप निरीक्षक साईबर सैल भीलवाडा 4. अंकित यादव कानि 1979 साईबर सैल भीलवाडा (विशेष योगदान) 5. सत्यनारायण कानि 12 साईबर सैल भीलवाड़ा (विशेष योगदान) 6. दीपक सुधार कानि 858 साईबर सल भीलवाडा 7. श्री कमल किशोर कानि 632 पुलिस थाना सदर भीलवाडा 8. योगेश कुमार कानि 381 पुलिस थाना सदर भीलवाडा 9. सचदेव कानि 2137 पुलिस थाना सदर भीलवाडा
तरीका वारदात
अभियुक्त नारायण पुत्र हरिकिशन जाट उम्र 22साल निवासी सरेरी थाना रायला जिला भीलवाडा जो कि पूर्व मे रोहतक हरीयाणा मजदुरी करता था ने अपने गांव के साथी राहुल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी सरेरी थाना रायला भीलवाडा के साथ मिलकर ऐप के माध्यम से वाटस अप कॉल कर हरियाणा भाषा में परिवादी के साथ बात कर उससे 05 लाख की फिरौती मांगी एवं नही देने पर उसके पुत्र का अपहरण कर जान से मारने की धमकीया दी ।
गिरफ्तार मुल्जिम
1. नारायण पुत्र हरीकिशन जाट उम्र 22 साल निवासी सरेरी थाना रायला भीलवाडा
2. राहुल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उम्र 22 साल निवासी सरेरी थाना रायला भीलवाडा
3. नितेश पुत्र श्योनाथ गुर्जर उम्र 25साल निवासी कोदुकोटा थाना सदर भीलवाडा
4. रोशन पुत्र गोपाल शर्मा उम्र 25साल निवासी कोदुकोटा थाना सदर मीलवाड़ा