एनसीसी चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने दिया श्रेष्ठ, जम कर की मेहनत 

0
64

एनसीसी चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने दिया श्रेष्ठ, जम कर की मेहनत

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 16 अक्टूबर । स्थानीय शास्त्री नगर स्थित पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी में संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी के लिए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने चयन हेतु अपना प्रदर्शन दिखाया! एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के चयन हेतु छात्र-छात्राओं ने भाग लिया! एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक दक्षता देखी गई जिसमें 1600 मीटर की दौड़ कराई गई, उसके बाद चयनित विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया ।

अंत में पर्सनल इंटरव्यू के द्वारा छात्र-छात्राओं का एनसीसी हेतु चयन किया गया! संगम विश्वविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि अलग-अलग श्रेणी में मेरिट के हिसाब से फाइनल चयन लिस्ट जारी की जाएगी!चयनित सभी कैडेट का शीघ्र ही एनसीसी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।

संगम विश्वविधालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार राजीव मेहता ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here