अपहरण कर 5 लाख रूपये की मांग करने वाले फाईनेंस कम्पनी में कार्यरत 11 व्यक्ति गिरफ्तार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 16 अक्टूबर।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 15.10.2022 को परिवादी मदनलाल पुत्र सोहनलाल तेली उम्र 35 साल निवासी अडसीपुरा थाना बडलियास भीलवाड़ा ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 15.10.22 को मैने मेरे भाई परमेश्वर जो गांव ईरास मे पतल दोने बनाने की फैक्ट्री में कार्य करता है । उसे शाम को करीब 05.15 पी0एम पर मैंने फोन किया तो उसने मेरा फोन नही उठाया । उसके बाद मैने उसके सेठ जी को फोन किया तो बताया कि परमेश्वर को कुछ व्यक्ति सफेद रंग की गाड़ी व मोटरसाईकिलो पर आये व सफेद गाड़ी मे जबरन डालकर अपहरण कर ले गये है, मैने इसकी सुचना थाने पर दी है। मैं भयग्रस्त होकर लगातार मेरे भाई को फोन करता रहा इसी दौरान मेरे भाई ने फोन उठाया व मुझे कहा कि मुझे मास फायनेंस कम्पनी के कुछ लोग अपहरण कर ले गये है तथा मुझे अजमेर रोड पर स्थित गायत्री आश्रम के सामने रिलायंस मॉल कि तरफ ले जा रहे है। मेरे साथ मारपीट कर खाली कागजातों पर लिखापढी कर जबरन हस्ताक्षर करा रहे हैं तथा 05 लाख रु की मांग कर रहे है तथा नही देने पर जान से खत्म करने की धमकीया दे रहे है। मेरे भाई की जान को खतरा है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 261 / 22 धारा 143, 323, 342, 365 384 आईपीसी में दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की गई ।
टीम का गठन- आदर्श सिदधु पुलिस अधीक्षक महोदय भीलवाडा, सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन व रामचंद्र चौधरी वृताधिकारी सदर के निकटतम सुपरविजन में निम्न टीम द्वारा कार्यवाही की गई ।
1. जगदीश प्रसाद पु०नि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर 2. नंदलाल रिणवा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुभाषनगर मय टीम 3. राजेन्द्र सिहं सउनि पुलिस थाना सदर 4. श्री गोपाल लाल सउनि पुलिस थाना सदर 5. अशोक कुमार हैड कानि. 885 पुलिस थाना सदर 6. योगेश कुमार कानि. 381 पुलिस थाना सदर 7. श्री कमल किशोर कानि. 632 पुलिस थाना सदर
तरीका वारदात :- मुल द्वारा अपनी फायनेंस कम्पनी का बकाया लोन वसूलने के लिये प्रकरण प्रार्थी के भाई का अपहरण कर ले जाना व अवैध राशि की मांग करना व डरा धमका कर खाली कागजातो पर हस्ताक्षर करा लेना । टीम के प्रयास प्रकरण से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होते ही थाना स्तर से टीम रवाना की जाकर व पुलिस थाना सुभाषनगर की टीम से समन्वय स्थापित कर मॉस फायनेंस कम्पनी से कार्यालय पर पहुंच प्रकरण पीडित परमेश्वर को तुरंत दस्तयाब करना व प्रकरण के आरोपीगणों को डिटेन कर लेना
1. दिनदयालसिंह पुत्र भुपेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 27 साल निवासी बनकोडा थाना
प्रकरण में गिरफतार आरोपीगण
दोवडा जिला डुंगरपुर हाल निवासी गोपाल सिंह के मकान में किरायेदार जोधडास रेल्वे फाटक के पास नमोकार ग्रिन्स थाना सदर भीलवाडा 2. विजेन्द्र सिंह पुत्र गिरधारी सिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी सदारी थाना केकड़ी जिला अजमेर हाल निवासी भवानी कॉलोनी जवाहर नगर थाना प्रतापनगर
भीलवाडा 3. जोरावर सिंह पुत्र गणपत सिंह जाति राजपुत उम्र 32साल निवासी ईशनिया थाना मांडल भीलवाडा हाल निवासी डी 140 न्यु बापु नगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा 4. पवन माली पुत्र सीताराम माली उम्र 28 साल निवासी पुर थाना पुर भीलवाडा हाल निवासी 12 डी, 24, 25 न्यु बापु नगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा 5. छोटु सिंह पुत्र गणपत सिंह राजपुत उम्र 31साल निवासी हिंसनिया थाना मांडलभी लवाडा हाल निवासी डी 140, न्यु बापु नगर थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा 6. लोकेश कुमार पुत्र देवीलाल सुवालका उम्र 38सल निवासी मेजा थाना मांडल भीलवाडा हाल निवासी 4 एच 3. चंद्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा 7. विक्रमसिंह पुत्र शंकर सिंह राठौड़ उम्र 28 साल निवासी मालोला थाना प्रतापनगर भीलवाडा 8. लक्की पुत्र श्रवण कुमार जाति ब्राहम्मण उम्र 20 साल निवासी ईई 33, यूआईटी कॉलोनी, बिलीयाखुर्द, पुर रोड थाना पुर भीलवाडा 9. लोकेश पुत्र पुष्कर लाल पंचोली उम्र 33साल निवासी बालोटा की खेडी थाना राशमी जिला चित्तोड हाल निवासी मकान नं 13 न्यु हाउसिंह बोर्ड शास्त्रीनगर भीलवाडा 10. जोरावर सिंह पुत्र गणपत सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी ईशनिया थाना मांडल भीलवाडा हाल निवासी डी 140 न्यु बापु नगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा 11. भावेश पुत्र पारसमल आचलिया उम्र 26 साल निवासी ए 61, पंचवटी कॉलोनी थाना सिटीकोतवाली भीलवाडा