राष्ट्रीय पिस्टल शूटर हर्षिता भार्गव की मदद के लिए हाथ बढ़ाया एलएनजे ग्रुप अब नहीं आएगी खेल में आर्थिक परेशानी कमियों से नहीं होनी चाहिए उभरती प्रतिभा का हनन रिजु झुनझुनवाला

0
142

राष्ट्रीय पिस्टल शूटर हर्षिता भार्गव की मदद के लिए हाथ बढ़ाया एलएनजे ग्रुप अब नहीं आएगी खेल में आर्थिक परेशानी
कमियों से नहीं होनी चाहिए उभरती प्रतिभा का हनन रिजु झुनझुनवाला
भीलवाड़ा 16 अक्टूबर ।

पिस्टल शूटिंग में अपनी पहचान बनाने वाली भीलवाड़ा की बेटी हर्षिता भार्गव* के वारे में जब एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप को जानकारी लगी कि भीलवाड़ा में पिस्टल शूटिंग के रूप में उभरती हुई खिलाड़ी हर्षिता भार्गव है और हर्षिता अच्छे से परफोमेंश कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं उसे खेलने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है । जैसे ही यह जानकारी एलएनजे ग्रुप के सीएमडी रिजु झुनझुनवाला को मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से ₹ 1 लाख की आर्थिक मदद भेजी और आश्वस्त किया कि हर्षिता को अर्थिक जरूरत की कभी कमी नहीं आने देंगे ताकि हर्षिता भार्गव का लक्ष्य खेल से ना हटे ।

एक दिन भीलवाड़ा का और हमारे देश का नाम दुनिया में शूटिंग के रूप में स्वर्ण अंकित करेगी। गौरतलब है कि उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के सामाजिक संस्था जवाहर फाउंडेशन कई तरह के आयोजनों के माध्यम से भीलवाड़ा जिले में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने अपना दायित्व निभा रही है कल 17 अक्टूबर सोमवार को 11:00 बजे भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी के हाथों से दिया जाएगा प्रतिभावान खिलाड़ी को एक लाख आर्थिक मदद का चेक प्रदान करेंगे ।

राष्ट्रीय पिस्टल शूटर हर्षित भार्गव ने अभी तक मेडल हासिल किए

हर्षिता भार्गव
10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग रिकॉर्ड

️राजस्थान सरकार राज्य खेल 2019-20, जयपुर – स्वर्ण पदक
️19वीं राजस्थान राज्य चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल) 2021, जयपुर – रजत पदक
▪️29वां अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर स्मॉल बोर राइफल/पिस्टल 2019 में शूटिंग चैंपियनशिप, अहमदाबाद – रजत पदक, कांस्य पदक
️6वीं एकलव्य खेल निशानेबाजी चैंपियनशिप 2022, जयपुर – स्वर्ण पदक
️3रा शहीद रमेश कुमार मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 2022, जयपुर – सिल्वर मेडल, गोल्ड मेडल
️7वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 2021, जयपुर- सिल्वर मेडल, गोल्ड मेडल
️1 मेवाड़ शूटिंग चैंपियनशिप 2019, उदयपुर – स्वर्ण पदक
️दूसरा मेवाड़ निशानेबाजी चैंपियनशिप 2021, उदयपुर – स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here