फर्जी लूट के घटनाक्रम का पर्दाफाश, चालक सहित चार व्यक्ति गिरफतार एवं गबन की नगद राशी व मोटरसाईकिल बरामद…
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
18 सितम्बर, भीलवाड़ा
जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा आदर्श सिद्धू ने बताया की जिले मे बढते हुये सम्पति सम्बंधी अपराधो एवं वारदातो को गंभीरता से लेते हुये अपराधों की रोकथाम एवं इनके खुलासे हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया । जिसके तहत सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं रामचंद्र चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत सदर भीलवाडा के निर्देशन एवं सुपरवीजन में टीम का गठन कर , जगदीश प्रसाद पु०नि थानाधिकारी थाना सदर द्वारा नकद राशी को धोखाधडी एवं षडयंत्रपूर्वक अमानत में खयानत कर गबन करने वाले चार व्यक्ति गिरफतार किये । एवं गबन राशी कुल 3,62,930 रु बरामद करते हुयें, घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
परिवादी ईनायत हुसैन पिता अब्दुल रज्जाक अंसारी निवासी मांडल भीलवाडा द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की प्राप्त हुई कि हमारी तुराब इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड फर्म , जो हजारी खेडा पुर बाईपास भीलवाडा में स्थित है । वहाँ पर मेरी पिकअप रजि० नं आरजे 06 जी०सी8937 के चालक ने उसके सहयोगीयों के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक एवं सुनियोजित तरीकें से फर्म का पेमेंट कुल राशी 4.12,930 को ईटावा कोटा से प्राप्त कर भीलवाडा लाते समय रास्ते मे गबन कर लिया है।
उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण से 233 / 2022 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
टीम का गठन
प्रकरण के शीघ्र निस्तारण एवं मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिद्धू ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा जयेष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन व वृर्ताधिकारी सदर रामचंद्र चौधरी के निकटतम सुवरवीजन में टीम का गठन किया गया । जगदीश प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा , आशीष कुमार सउनि साईबर सैल भीलवाडा, सत्यनारायण हैड कानि 541 साईबर सेल भीलवाडा, अशोक कुमार हैड कानि. 885 पुलिस थाना सदर भीलवाडा, जय प्रकाश हैड कानि. 183 थाना सदर भीलवाडा, सुनिल हैड कानि 744 थाना सदर भीलवाडा, सत्यनारायण कानि 12 साईबर सेल भीलवाडा , कमलेश कानि 228 साईबर सेल भीलवाडा , कमल किशोर कानि 632 थाना सदर भीलवाडा,
सचदेव कानि 2137 थाना सदर भीलवाडा
हेमराम कानि 2169 पुलिस थाना सदर भीलवाडा ।
तरीका वारदात
अभियुक्तगणो द्वारा एक राय हो षडयंत्र एवं सुनियोजित तरीके से तुराब इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड फर्म जो हजारी खेडा पुर बाईपास भीलवाडा के लोहे के चददर कटिंग किये रोल पीकअप रजि0 नं आर0जे 06 जी०सी 8937 मे भर कर चालक राजेश कुमार पुत्र दयाराम शर्मा निवासी कुराचो का खेडा, थाना आसींद भीलवाडा ने जय दुर्गा स्टील फर्नीचर ईटावा कोटा पर सप्लाई कर माल की राशी कुल 4.12.930 रू प्राप्त कर आते समय भीलवाडा कोटडी चौराया के समीप झूठी लूट की घटना बताकर अपने मालिक को सूचना देकर उक्त राशि लूट / चोरी कर ले जाना बताया। जिस पर फर्म व पिकअप मालिक द्वारा पुछताछ करने पर घटना संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर फर्म / पिकअप के मालिक द्वारा अपने स्तर पर जांच करने पर पिकअप चालक द्वारा अपने सहयोगीयो के साथ हमसलाह होकर एक राय एवं षडयंत्र पुर्वक सुनितयोजित तरीक से फर्म की राशी का गबन करने की पुख्ता जानकारी होने पर प्रकरण दर्ज कराया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तकनिकी विश्लेषण कर व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करके व संदिग्धों से पुछताछ करके उक्त घटना का राजफाश कर प्रकरण का माल मशरूका 3,62,930 रूपये चारों मुल के कब्जे से व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई। प्रकरण मे शेष सहयोगी मुल. दिनेश जाट निवासी सुवाणा की तलास कर प्रकरण का शेष माल मशरूका 50,000 रूपये बरामद किया जाना है।
गिरफ्तार मुल्जिम
1. राजेश कुमार पुत्र दयाराम शर्मा निवासी कुराचो का खेड़ा थाना आसींद भीलवाडा 2. भवानी सिंह पुत्र शंभु सिंह राजपुत निवासी जित्याखेडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा 3. बलवीर सिंह पुत्र ओंकार सिंह राजपुत निवासी जित्याखेडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा 4. कन्हैयालाल पुत्र स्वo उदयलाल जाट निवासी सुवाणा थाना सदर जिला भीलवाडा
बरामदगी – फर्म की गबन हुई राशी 3,62,930रू व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल