शहर की पौश कॉलोनी की चैन स्नेचिंग वारदातों का पर्दाफाश

0
216

शहर की पौश कॉलोनी की चैन स्नेचिंग वारदातों का पर्दाफाश

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा

18 सितम्बर, भीलवाड़ा

वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा  आदर्श सिद्धू ने बताया की जिले मे चैन स्नेचिंग व लूट की वारदातो को गंभीरता से लेते हुये अपराधों की रोकथाम एवं इनके खुलासे हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया। जिसके तहत सुश्री ज्येष्ठा मेत्रैयी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं  रामचंद्र चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत सदर भीलवाडा के निर्देशन में पुलिस थाना सुभाषनगर एवं जिला साईबर सेल की एक सयुंक्त टीम का गठन कर चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा कर वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

परिवादी  संजय पिता सत्यनारायण सोमानी निवासी आर सी व्यास कॉलोनी भीलवाडा द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की प्राप्त हुई , कि दिनाक 30.08.22 को 05 बजे मेरी माताजी घर के बाहर घूम रहे थे । तभी दो व्यक्ति मोटरसाईकल पर आये और माताजी को धक्का देकर गले में पहनी 03 तोला 30 ग्राम की सोने की चेन छिन कर ले गये। उनके साथ ही दो मकान आगे भंवरी देवी जैन भी वही घूम रहे थे उनकी भी 30 ग्राम सोने की चेन छिन कर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण से 440 / 2022 धारा 392, 34 भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

टीम का गठन

नन्दलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सुभाषनगर भीलवाडा , आशीष कुमार स०उठिन०

मोतीराम सउनि थाना सुभाषनगर भीलवाडा

भूपेन्द्र सिंह कानि 1968 थाना सुभाषनगर भीलवाडा

अमर सिह कानि 363 थाना सुभाषनगर भीलवाडा

दीपक जांगीड कानि. 858

चन्द्रपाल सिहं कानि. 278 (वारदात को खुलने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा)

तरीका वारदात – अभियुक्त शाहरूख अपने साथी अख्तर उर्फ आसु पिता मो0 शहजाद उम्र 34 वर्ष निo कोठीयो की ग्वाडी थाना धानमण्डी जिला उदयपुर के साथ मिलकर एक राय हो एवं सुनियोजित तरीके से मोटरसाईकल पर अपने ठिकाने से निकल कर शहर की पोश कॉलोनी में घूमते रहते हैं ओर उम्रदराज एवं कमजोर लोगो को अकेला पाकर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पता पुछने के बहाने बातो मे उलजा कर गले की चेन छिन कर मोके से भाग जाते है । इस दौरान अन्य साथी गाडी चालू रख इंतजार करता रहता है। एवं घटना के बाद शहर से बाहर वापस अपने सुरक्षित स्थान पर पहुच जातें है।

गिरफ्तार मुल्जिम – 01 शाहरूख भीश्ती उर्फ शानू पिता शहजाद मो0 उम्र 29 वर्ष नि0 भीरतीयों की झुपडिया पुलिस थाना हमीरगढ भीलवाडा ।
अख्तर उर्फ आसु पिता मो0 शहजाद उम्र 34 वर्ष नि0 कोठीयो की ग्वाडी थाना धानमण्डी जिला उदयपुर के विरूद्व उदयपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ मे 17 से अधिक प्रकरण दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here