जंगल से बकरियां चुराने वाले 05 व्यक्ति गिरफतार, 01 बोलेरो कार जप्त

0
72

जंगल से बकरियां चुराने वाले 05 व्यक्ति गिरफतार, 01 बोलेरो कार जप्त
गौरव रक्षक/ राजेंद्र
भीलवाड़ा 15 जुलाई।

पुलिस ने बताया की 13.07.2022 को प्रार्थी सोजीराम मीणा निवासी खजूरी द्वारा रिपोर्ट पेश की कि मेरी माँ रोड के पास जंगल में दिनांक 07.072022 को बकरिया चरा रही थी कि • एक बोलेरो जिस में 5 व्यक्ति बैठे हुये थे आयी जिसे में तीन चार व्यक्ति नीचे उतरे व रोड के पास चर रही बकरियों में से 4 बकरियों को उठाकर बोलेरो में भर कर लेकर भाग गये ।
जिस पर पुलिस ने प्रकरण सं 151 / 2022 धारा 379 भा० द०स० दर्ज कर तफतीश शुरू की ।

टीम का गठन- जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा श्री आदर्श सिद्धू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्रीमति चंचल मिश्रा के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त जहाजपुर भीलवाडा महावीर
प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में निम्न टीम का गठन किया गया ।

1- कुलदीप सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना शक्करगढ़,

2- मदन लाल स०उ०नि०,

3- विजय सिंह है०का० 966,

4- आशीष कुमार कानि0 1072,

5- शैतान सिंह कानि० 1524, 6- रामावतार कानि० 2249

• इस टीम ने मुल्जिमान की तलाश की गयी इसी दौरान पुलिस को मुखबीर के जरिए खास सूचना मिली की कोटा से देवली की तरफ बोलेरो गाड़ी में उक्त बकरियों को भर कर ले जा रहे है बेचने के लिये । पुलिस ने गाड़ी को रोक कर
जाते समय सथूर चौराया पर उनसे पूछताछ की गयी व मुल्जिमान के कब्जे से 4 बकरियां बरामद की गयी व प्रकरण की घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी न आर.जे. 17 यूए 1942 को जप्त कर मुल्जिमान को गिरफतार किया गया तथा उक्त मरामद शुदा बकरियों को प्रार्थी सोजीराम मीणा को अराई चराई के लिये सुपुर्द किया गई ।

गिरफतार शुदा मुल्जिमान

1- आशीक पिता मदन लाल मेवाती ऑड मुसलमान निवासी कोटा 2- गुलफान ओड पिता जाकिर हुसैन मेवाती ओड मुसलमान निवासी कोटा 3- आरीफ पिता बशीर मेवाती ओड निवासी कोटा

4- हंसराज पिता सरदार खां मेवाती ओठ मुसलमान निवासी कोटा

5- रजनीश पिता रमेश चन्द्र मेवाती ओड मुसलमान निवासी कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here