उदयपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया

0
39

उदयपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है।

गौरव रक्षक/दिनेश शर्मा

9 जुलाई, उदयपुर

ये किसी और अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहे थे। उदयपुर की डीएसटी टीम ने प्रतापनगर और सूरजपोल पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए इन अभ्यर्थियों को पकड़ा है। इनमें राजस्थान विद्यापीठ से ओमप्रकाश विश्नोई नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया जो फर्जी रूप से परीक्षा दे रहा था।


यह व्यक्ति जोयताराम देवासी की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके लिए उसने 10 लाख रुपए की रकम लेना भी कबूल किया है। ओमप्रकाश एक सरकारी बाबू है। इसी तरह देबारी के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में श्रवण बहादुर की जगह रमेश विश्नोई परीक्षा देता पाया गया। उसने भी 10 लाख रुपए की राशि लेना कबूल किया। उसे भी प्रतापनगर पुलिस थाने लेकर आई।
इससे पहले सूरजपोल थाना पुलिस ने महिला मंडल स्कूल से दो अभ्यर्थियों को पकड़ा था। दोनों जालोर के रहने वाले थे। शनिवार को हुई परीक्षा में उदयपुर में अभ्यर्थियों की उपस्थ 18033 में से 19992 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1959 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उदयपुर में 72 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here