भीलवाड़ा के अलग अलग थानों पर शांति भंग के आरोप में 24 व्यक्ति गिरफ्तार :
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 2 जुलाई:
जिला भीलवाडा के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप मे 24 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थानों पर दर्ज प्रकरण
1. पुलिस थाना पुर पर प्रार्थी श्री सुखदेव पिता श्री लादु लाल जाति गुर्जर निवासी सोमस्यास थाना बनेडा भीलवाडा ने अभियुक्तगणो द्वारा हमसलाह होकर प्रार्थी के साथ गाली गलोच कर मारपीट करना, प्रार्थी की एलएनटी मशीन मे तोड फोड करना, डीजल चुरा जे जाना, तथा अवैध वसुली हेतु धमकाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। 2. पुलिस थाना माण्डल पर प्रार्थी श्री राजेश यदुवंशी पिता बदामी लाल यदुवंशी उम्र 36 साल निवासी ग्राम बनाडा तo सिलवी मालवा जिला होशंगाबाद एमपी ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि प्रार्थी के साथ अभियुक्त द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना कोटडी पर प्रार्थी श्री श्यामलाल पिता लादूदास वैष्णव निवासी लसाडिया थाना कोटडी जिला भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मुलजिमानो द्वारा प्रार्थी के खेत मे घुसकर पेड चुरा ले जाना व गाली गलौच करने पर प्रकरण दर्ज किया गया ।