हत्या की साजिश रचते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार, 2 धारदार तलवार, 2 मोडीफाय फेम फरसे पाईप तथा 1 चाकू सहित हथियार भी बरामद।

0
408

हत्या की साजिश रचते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार,
2 धारदार तलवार, 2 मोडीफाय फेम फरसे पाईप तथा 1 चाकू सहित हथियार भी बरामद।

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

24 जून, भीलवाड़ा

आदर्श सिद्धू (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया कि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लिये ज्येष्ठा मैत्रेयी (आई.पी.एस.) अति० पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भीलवाडा के नेतृत्व व रामचन्द्र चौधरी (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत सदर भीलवाड़ा के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम थाना सुभाषनगर का गठन किया गया। जिसमे मनोज कुमार पु०नि० थानाधिकारी, भवरलाल उ.नि. सुरेशचन्द्र सउनि, लोकश कानि 76. कमलेश कुमार कानि० 2200, शंभु कानि 2030, पकंज कुमार कानि. 663 को शामिल किया गया।

गठित टीम द्वारा आसूचनाओं का संकलन किया गया , जिसमें टीम को सूचना मिली कि इलाका थाने के आदतन अपराधी मोन्टी भाम्बी, शशी गवारीया व हिस्टीशीटर ईश्वर उर्फ इशु हरिजन, गोविन्द हरिजन व ओमप्रकाश हरिजन के मध्य जेल में रहते हुए आपसी रंजिश हो गयी थी। उस रंजिश को मद्देनजर रखते हुए आदतन अपराधी ईश्वर उर्फ इशु गोविन्द हरिजन, कमल हरिजन, राहुल नायक व संदीप सिंह राणायत पालडी रोड हरिजन बस्ती में खाली पार्क के चार दीवारी बने हुए खाली भूखण्ड में हथियारों सहित एकत्रित हुए तथा एकत्रित होकर आदतन अपराधी मोन्टी भाम्बी, शशी गवारीया की हत्या की साजिश रचते हुए इनको गठित टीम द्वारा दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर ईश्वर उर्फ इशु व उसके साथी कमल इरिजन, राहुल नायक व संदीप सिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया। ईश्वर उर्फ ईशु के कब्जे से तलवार व धारदार चाकू, कमल हरिजन के कब्जे धारदार तलवार, राहुल नायक के कब्जे से लोहे का फरसा ,पाईप व संदीप सिंह राणावत के कब्जे से लोहे का फरसा पाईप मिले , जिनको जप्त किया गया व हिस्ट्रीशीटर गोविन्द हरिजन को पुलिस के आने की भनक लगने से मौके से फरार हो गया। उक्त चारो को मौके से हथियारों सहित गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त चारो अपराधियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। तथा हिस्ट्रीशीटर गोविन्द हरिजन की तलाश जोरो – शोरो से जारी है।

▪️गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- ईश्वर उफ इशु पुत्र गोपाल जाति हरिजन उम्र19 साल निवासी छोटी पुलिया पालड़ी रोव हरिजन बस्ती आर सी व्यास कोलोनी भीलवाडा थाना सुभाषनगर भीलवाडा |

2- कमल कोठियान पुत्र रमेश कोठियान जाति हरजिन उम्र 27 साल निवासी अरिहन्त होस्पीटल के पास अम्बेडकर कोलोनी थाना कोतवाली भीलवाड़ा।
3. राहुल पिता दामोदर नायक उम्र 18 साल निवासी चारभुजा मंदिर के पास सुभाषनगर भीलवाडा ,थाना सुभाषनगर भीलवाडा ।
4- संदीप सिंह राणावत पुत्र लक्ष्मण सिंह राणावत जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी हिरा फैक्ट्री के पास सुभाषनगर भीलवाड़ा थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here