ट्रक ड्राइवर का खून चूसने वाले की जेब चेक करने को कहा तो भाग खड़ा हुआ

0
49

ट्रक ड्राइवर का खून चूसने वाले की जेब चेक करने को कहा तो भाग खड़ा हुआ

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 24 जून

ट्रक वाले डीजल महंगा होने के कारण अपने ट्रक की किशते तक नहीं भर पा रहे है ऊपर से सरकार का यह महकमा लगातार खून चूसने में लगा है।

ऐसी ही हाल ही में घटना सामने आई है

सिक्स लेन हजारीखेड़ा चौराहे के पास 21 जून को उदयपुर के मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने. डीटीओ उड़नदस्ते को वसूली करते हुए पकड़ लिया। महिला इंस्पेक्टर चंचल माथुर को गार्ड की जेबों की चेकिंग करवाने को कहा तो माथुर ने गार्ड को भगा दिया। विधायक और उनके मित्र भाजपा नेता विजयप्रकाश विप्लवी जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। उन्होंने गार्ड को ट्रक ड्राइवर से वसूली करते देख अपनी गाड़ी रोक दी। ड्राइवर ने वसूली करने के बावजूद रसीद नहीं देने की बात, कही। विधायक ने इंस्पेक्टर को बुलाकर चालान की रसीद मांगी तो उड़नदस्ता बगलें झांकने लगी। कुछ ही देर में गार्ड भाग गया। इस जगह, प्रतापगढ़ के तत्कालीन जिला जज राजेन्द्र शर्मा एक बार, चित्तौड़गढ़ के बेगूं विधायक राजेन्द्रसिंह विधूड़ी दो बार और तत्कालीन मंत्री राजकुमार शर्मा भी उड़नदस्ते को वसूली करते हुए पकड़ चुके हैं। फिर भी पता नही ऐसे अधिकारी, कर्मचारी किसके इशारे पर काम करते है जो ट्रक ड्राइवर का खून चूसने से बाज नहीं आ रहे। इनके द्वारा हाईवे पर ट्रक रोकने से एक्सीडेंट हो जाते है और कई निर्दोषों की जान चली जाती है। ऐसे अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here