एक टी आई ने महिला पुलिसकर्मी को गोली मार कर खुद को भी मारी गोली।
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
24 जून, इंदौर
टीआई हाकम सिंह पंवार शुक्रवार दोपहर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और पहले महिला पुलिसकर्मी को गोली मारी फिर खुद को भी गोली मार कर आत्म हत्या करली ।
जानकारी मिली है की उन्होंने आवेश में आकर महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी उसके बाद में उन्होंने खुद को गोली मार ली ।
महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज चल रहा है डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है ।

पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर जानकारी ली ।
मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं।
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि घटना कंट्रोल रूम के पास में घटित हुई है। एक टीआई जिस की पोस्टिंग भोपाल में है, वह इंदौर आए थे और यहां कार्यालय में पदस्थ एएसआई महिला के साथ कोई आकस्मिक विवाद हुआ इसमें एएसआई पर गोली चलाई गई और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है लग रहा है। घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है ,और वह बात भी कर रही है। उनसे मामले की जानकारी ली जा रही है , कि किस बात पर अचानक विवाद हुआ । आप को बतादे की टीआई हाकम सिंह पवार अभी भोपाल में पदस्थ हैं। उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है।


