संगम स्पिनर्स के पास टायर फटने से ट्रक चालक हुआ गंभीर घायल
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
11 जून भीलवाड़ा
जानकारी के अनुसार संगम स्पिनर्स के पास चित्तौड़ हाईवे पर टायर पंचर होने के कारण ट्रक चालक द्वारा टायर की जांच करने गया था । वही अचानक टायर के फटने से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे एंबुलेंस द्वारा राहगीरों की सहायता से संपर्क कर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । सूत्रों के अनुसार गणपत लाल उम्र 50 वर्ष , पिथास निवासी है । जो ट्रक के टायर के फटने से लहूलुहान हो गया। जिसके चलते गंभीर अवस्था में उसे राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस से संपर्क कर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था । वही हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर उदयपुर चिकित्सालय रेफर कर दिया है ।