गौरव रक्षक/ शिवभानु सिंह बघेल
सतना/ 11 जून 2022
रनिया की रानी बने शहर कोतवाल
सतना – तय है कि राजा की रानी होती है लेकिन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खाखी राजा शहर कोतवाल ने भ्रष्टाचार का स्तर इतना नीचे गिरा दिया है कि वे पैसे के लिए रनिया की रानी बन गए हैं । आज शहर के तमाम अपराधी ड्रग, स्मगलर, शराब तस्कर, पशु तस्कर शहर थाना क्षेत्र में ही शरण लिए हुए हैं । इन अपराधियों का प्लान है कि तमाम शहर में अपराध करो और फिर शहर कोतवाल के शेफ जोन में आकर बिरयानी खाओ ।