गौरव रक्षक/ शिवभनु सिंह बघेल
सतना/ 11 जून 2022
भाजपा नेता विद्याधर तिवारी की शिकायत पर लीपापोती में जुटे जिम्मेदार
मामला महिला बाल विकास रामपुर का
सतना – नौनिहालों व माताओं का हक लूटकर ऐश करने वाले महिला बाल विकास विभाग रामपुर बघेलान के जिम्मेदार भाजपा के वरिष्ठ नेता विद्याधर तिवारी की प्राथमिक शिकायत पर लीपापोती कर भष्टाचार की सूत्रधार रितु गुप्ता एंड कंपनी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । सूत्रों का कहना है कि यहां के जिम्मेदार जिला मुख्यालय से लेकर भोपाल तक कार्यवाही को प्रभावित करने के जतन में लगे हैं वैसे शिकायत का प्रत्येक बिंदु इतना प्रमाणित है कि यह भ्रष्टाचारी शासन स्तर पर भ्रष्टाचार का पैसा बांटकर बच सकते हैं क्योंकि जिले में बैठे इन के मुखिया रोटी की जगह पैसा खाते हैं । लेकिन लोकायुक्त जैसी एजेंसियों से इनका बचना मुश्किल है हां कहीं भ्रष्टाचारियों को बचाने के चक्कर में रामपुर के जिम्मेदार अपना हाथ ना जला ले ।