गौरव रक्षक/ शिवभानु सिंह बघेल
सतना/ 11 जुन 2022
कोलगवाॅ पुलिस द्वारा बरामद की गई चोरी गई जीप
पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सतना सुरेन्द्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतना महेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोलगवाॅ डी0पी0 सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बरौधा के पास से चोरी गई जीप बरामद की गई।
घटना का विवरण- दिनाॅक 07/06/22 को फरियादी प्रमचन्द्र भाटिया पिता मनसुखदास भाटिया निवासी मिरानी मोहल्ला सिंधी कैम्प सतना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाॅक 06/06/22 की रात में अपने घर के सामने मिरानी मोहल्ला में अपनी जीप क्र0 MP17B/4826 करीब को खडा कर खाना खाकर सो गया था रात करीबन 01.00 बजे गाडी के स्टार्ट होने की आवाज हुई तो बाहर जाकर देखा तो जीप जहाॅ पर खडी किया था वहाॅ नही खडी थी । रिपोर्ट पर थाना कोलगवाॅ में अप0क्र0 785/22 धारा 379 भादवि का कायम कर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा रीवा एवं सतना के सरहदी जिलों की पुलिस को भी सूचना देकर सख्त नाकाबंदी लगवाई गई तथा थाना प्रभारी कोलगवाॅ के नेतृत्व में 03 टीम गठित कर गाडी की पता तलास हेतु रवाना की गई जो कई दिनो से लगातार जीप की पता तलास कर रही थी आज दिनाॅक 11/06/22 को थाना कोलगवाॅ की दस्ता टीम प्र0आर0 बृजेश सिंह को जरिए मुखविर सूचना मिली की एक जीप सतना तरफ से मझगवाॅ बरौंधा चित्रकूट तरफ जाने वाली रोड में जाती हुई दिखी है ,जिसकी सूचना तत्काल थाना बरौंधा ,मझगवाॅ एवं चित्रकूट को दी गई । सूचना की तस्दीक पर आगे बढते रहने के दौरान थाना कोलगवा की टीम एवं थाना बरौंधा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से बरौंधा के पास उक्त जीप को रोकने का प्रयास किया गया जो जीप में बैठे लोग पुलिस को देखकर जीप वहीं छोडकर भाग गए जिनकी पता तलास गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
बरामद- जीप क्र MP17B/4826 कीमती 04 लाख रूपए
सराहनीय भूमिका निरी0 डी0पी0 सिंह चौहान,निरी0 राजेश पटेल थाना प्रभारी बरौंधा,उपनिरी0 विजय त्रिपाठी ,सामेन्दु दत्ता ,राशिद खाॅन,प्र0आर0 बृजेश सिंह,वाजिद खाॅन,रमाकांत तिवारी, सतेन्द्र सिंह, सविता कोरी, आर0 440 दिलीप द्विवेदी, म0आर0 प्रियंका चतुर्बेदी,सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी,भागीरथ मीणा