धवारी तालाब की तरह गढिय़ा चौराहे स्थित तालाब में भी होनी चाहिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
अतिक्रमण के चलते आये दिन हो रहे हैें झगड़़ें
कई अतिक्रमण कारियों ने नियम विरूद्ध तरीके से बनवाया सरकारी जमीन का अस्थाई पट्टा
गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह
7 जून , सतना
शहर के अंदर दो दर्जन से अधिक तालाब हैं,जिनमें कुछ तालाबों में सौदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। वर्तमान समय में लगभग सभी तालाब अतिक्रमण ग्रस्त हैं। विगत दो दिन पहले धवारी तालाब का अतिक्रमण हटाया गया नगर निगम व राजस्व अमले द्वारा हटाया गया है। अब शहर की आम जनता नवागत नगर निगम आयुक्त से उम्मीद लगा रही है कि शहर के अन्य तालाबों की तरह गढिया चौराहे स्थित तालाब से भी अतिक्रमण की कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। पिछले कई वर्षो से शहर के गढिय़ा चौराहे के बगल में स्थित सरकारी तालाब की मेड़ व तालाब के अंदर काफी मात्रा में अतिक्रमण किया गया है। गौर तलब है कि विगत कुछ माह पूर्व कलेक्टर अजय कटेसरिया ने उक्त तालाब को सरकारी घोषित कर भू माफियाओं के मंसूबें पर पानी फेर दिया था। जानकारों की मानें तो तालाब की मेड़ पर नजूल विभाग में पदस्थ एक पीयून,पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी सहित आम जनता द्वारा अतिक्रमण कर अबैध रूप से मकान बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो कई ऐसे भी लोग रहते हैं जिनके पास आधारकार्ड तक नहीं है। पुलिस थाना द्वारा इन लोगों के वेरीफिकेशन करने की भी जरूरत है। नगर निगम प्रशासन को जल्द से जल्द उक्त तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिससे इस तालाब का भी सौदर्यीकरण हो सके ।
⚫चोरी की बिजली से रोशन हो रहे हैं कई अतिक्रमण कारियों के घर
सरकारी तालाब की मेड़ में बसे हुए अतिक्रमण कारियों के घरों में चोरी की बिजली जलाई जा रही है। जिनकी चोरी आम आदमी भी रोड से चलते-चलते देख सकता है। लेकिन जिले के विद्युत अधिकारियों को अतिक्रमण कारियों की लाईट चोरी नहीं दिखती है। बिजली विभाग द्वारा उक्त लोगों के एफआईआर दर्ज करते हुए शख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
⚫झगड़ें के वजह वन रहे अतिक्रमण
पिछले कई महीनेां में अतिक्रमण को लेकर तालाब की मेड़ व रोड की जमीन में अतिक्रमण को लेकर आये दिन झगड़े हो रहे है। कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इतना ही नहीं कई अतिक्रमणकारियों द्वारा बकायदा डेरी संचालित भी की जा रही है।