नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में कार्यवाही की मांग, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन

0
66
नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में कार्यवाही की मांग, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा कलेक्ट्री के बाहर बुधवार को एक नाबालिग के अपहरण के बाद दुष्कर्म व हत्या करने के मामले में विरोध प्रदर्शन हुआ। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण ने जमकर नारेबाजी की।
नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि इस संबंध में 1 दिसंबर को रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई जा गई थी। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नही हुई और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर काफी पुलिस बल भी तैनात किया गया।
  1. पुर कस्बे में रहने वाली काली पत्नी उगमा बागरिया ने बताया कि चार माह पूर्व उसकी 17 साल की बेटी सीमा का प्रकाश पुत्र भगवाना बागरिया, भगवाना पुत्र नारू, नााू अहीर, पारसी पत्नी भगवाना, पेमा पुत्र नारू, नारायण पुत्र नारू, भैरू पुत्र धन्ना बागरिया, अमरचंद पुत्र डालू, कालू पुत्र धन्ना बागरिया ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद आरोपी प्रकाश पुत्र भगवाना द्वारा उसकी बेटी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया और उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर उसकी बेटी को जहर दे दिया। एक दिसंबर को उसकी बेटी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसे मौत की सूचना मिली। उसकी बेटी की गर्दन टूटी हुई थी और शरीर पर चोट के निशान थे। परिजन सीमा के शव को लेकर कलेक्ट्रेट भी आए थे। इसके बाद पुर थाने में मामला भी दर्ज करवाया था लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को सभी ने आक्रोष जताया। इधर, इस मामले में सदर सीओ रामचंद्र चौधरी ने पांच दिनों में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here