राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद : भीलवाड़ा में दर्दनाक वारदात युवती को मारी गोली , आरोपी गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 5 मई 2025 l
भीलवाड़ा आज एक दिल दहला देने वाली घटना से दहल उठा, जब रोडवेज बस स्टैंड पर दोपहर के समय अचानक गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई। टिकट खिड़की के पास खड़े एक युवक ने एक युवती को निशाना बनाते हुए फायर कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घायल युवती, जिसकी पहचान गुमानपुरा, कोटा की रहने वाली 24 वर्षीय रूमाना के रूप में हुई है, गंभीर रूप से घायल हो गई।
गोली लगने से घायल युवती किया को किया रेफर
सूत्रों की मानें तो गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में लगी है, जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए भीलवाड़ा से रेफर करने की नौबत आ गई है।
घटना के बाद बस स्टैंड पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली चलने के तुरंत बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। गुस्से में बेकाबू हुए लोगों ने आरोपी के कपड़े तक उतरवा दिए।
सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने घायल युवती को तत्काल महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और भीड़ की गिरफ्त से आरोपी युवक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।
तमंचे से गोली मारने का आरोपी
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी, जिसने अपना नाम लोकेश शर्मा बताया है और जो मूल रूप से दौसा का रहने वाला है लेकिन फिलहाल जयपुर में रह रहा है, ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका असली निशाना मांडल थाना इलाके की रानी नामक एक महिला थी, जिसे वह मारना चाहता था, लेकिन गलती से गोली रूमाना को लग गई। इस खुलासे ने घटना को और भी पेचीदा बना दिया है और पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि आखिर रानी और लोकेश शर्मा के बीच क्या संबंध थे और क्यों वह उसे मारना चाहता था। इस सनसनीखेज घटना ने भीलवाड़ा जैसे शहर में सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
रोडवेज बस स्टैंड जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात ने लोगों को स्तब्ध कर दिया
भीलवाड़ा शहर में भय का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही घटना के सही कारणों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल, घटनास्थल और अस्पताल दोनों ही जगहों पर पुलिस मौजूद है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।