भीलवाड़ा में पुलिस और अवैध हथियार धारकों के बीच हुई मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली…

0
374

भीलवाड़ा में पुलिस और अवैध हथियार धारकों के बीच हुई मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली…

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
30,अप्रैल 2025, भीलवाडा।

भीलवाड़ा जिले में बुधवार को तड़के जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, इसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया।

जिसका भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि उसके तीन साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। यह बदमाश मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आ रहे थे। और भीलवाड़ा तथा राजसमंद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना थी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमीरगढ़ थाना पुलिस को इनपुट मिला था , कि कुछ बदमाश मध्य प्रदेश की ओर से हथियार लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर बुधवार तड़के 4:00 बजे के आसपास इको पार्क के पास जतिन जैन (आईपीएस प्रोबेशनर) और हमीरगढ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में नाकेबंदी कराई गई। सूचना सही निकली, मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे एक वाहन को नाकेबंदी के दौरान आईपीएस जतिन जैन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर गोलियां दागनी शुरू कर दी । बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग पुलिस की जीप के आर पार होकर निकल गई । बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें सिकंदर उर्फ लॉटरी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस टीम ने तत्काल उसे गिरफ्तार करने के साथ ही उसके तीन अन्य साथियों प्रहलाद कुमावत, जगदीश कुमावत और अजीत खान को धरदबोचा तथा सिकंदर उर्फ लॉटरी को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, भीलवाड़ा के थाना हमीरगढ़ पुलिस ने आज सुबह अवैध हथियारों के साथ 4 लोगों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की थी। इस दौरान सिकंदर लॉटरी, जगदीश कुमावत, अजीत और प्रहलाद कुमावत को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सिकंदर लॉटरी के पैर में गोली लगी। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घायल सिकंदर लॉटरी को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


भीलवाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश गया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए सिकंदर लॉटरी का इलाज चल रहा है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना से यह भी पता चलता है कि पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों के पास अवैध हथियार कहाँ से आए और उनके तार कहाँ तक जुड़े हुए हैं। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि यह सभी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे और यह मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आए थे। उनके निशाने पर कोबरा गैंग राजसमंद का लीडर सुरेंद्र रावत और भीलवाड़ा के दो अन्य और लोग भी निशाने पर थे। घायल हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के उपचार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महात्मा गांधी अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जिले भर में सख्त नाकेबंदी भी कराई गई है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है जिससे बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here