दहेज प्रताड़ना की शिकार महिला को धमकाया, मामला दर्ज

0
78
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/18दिसंबर
दहेज प्रताड़ना की शिकार महिला को धमकाया, मामला दर्ज
भीलवाड़ा। दहेज प्रताडऩा, घरेलु हिंसा व भरण-पोषण के लगाये गये मुकदमों को उठाने के लिए महिला को उसके पति ने न केवल पीटा, बल्कि राजीनामा करने का दबाव बनाते हुये जान से मारने की धमकी भी दी, इसे लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद प्रताप नगर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।  
पुलिस के मुताबिक, श्रीमति सोनू कोली ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी रामगोपाल के साथ हुई थी। विवाह के बाद ससुर दिनेश, सास गीता व अन्य ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग की। इसे लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताडऩाओं के खिलाफ सोनू ने दहेज प्रताडऩा, घरेलु हिंसा व भरण-पोषण आदि के मुकदमें दर्ज करवा रखे हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है। इन मुकदमों को लेकर उसका पति, सास-ससुर व ससुराल वाले इन मुकदमों को लेकर रंजिश रखते हैं और आए दिन परेशान करते रहते हैं। आने-जाने पर पीछा कर डराते-धमकाते हैं। मुकदमें में राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं।  सोनू ने रिपोर्ट में बताया कि वह प्रताप नगर थाना इलाके में एक निजी कॉलेज से बी.एड. कोर्स कर रही है। गत दिनों पति रामगोपाल कोली कॉलेज पहुंचा और प्रिंसीपल से झगड़ा कर परिवादिया का एडमिशन निरस्त करने का दबाव बनाया। इसके बाद कॉलेज से कुछ दूरी पर पति ने परिवादिया को रोक कर धक्का-मुक्की की और गला पकड़ लिया और मारपीट की। मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बनाया। जान से मारने की धमकी दी। सोनू ने रिपोर्ट में कहा कि आरोपित उसके साथ कभी कोई भी गंभीर वारदात कारित कर सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here