भीलवाड़ा में साइबर ठगी की बड़ी वारदात, 6 लाख 80 हजार की ठगी

0
133
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा/18दिसंबर
भीलवाड़ा में साइबर ठगी की बड़ी वारदात, 6 लाख 80 हजार की ठगी
भीलवाड़ा। शहर के आजाद नगर के एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने उनका मोबाइल नंबर बंद कराकर उनके खाते से 6 लाख 80 हजार रुपये की नकदी उड़ा दी। इस धोखाधड़ी को लेकर पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।  
पुलिस के अनुसार, आजाद नगर निवासी संदीप कुमार पुत्र रामचंद्र का बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है। 6 दिसंबर को खाते से ऑन लाइन 6 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये गये। इसकी जानकारी संदीप को 16 दिसंबर को बैंक खाता देखने पर हुई। संदीप ने रिपोर्ट में बताया कि यह राशि सानू कुमार के आईसीआईसीआई बैंक शाखा हजारी बाग, बिहार के खाते में नेट बैंकिंग व आईएमपीएस के द्वारा ट्रांसफर की गई। इसके बाद संदीप ने तुरंत बैंक को सूचित कर नेट बैंकिंग निष्क्रिय करवा दी। संदीप का कहना है कि यह फ्रॉड करने के लिए ठगों ने वोडाफोन कंपनी की सीम खोने का बहाना कर सीम को चार दिसंबर को बंद करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here