पशुओं के लिए पत्तीया काटने पेड़ पर चढ़ा युवक, 33 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत
भीलवाड़ा। जिले के शकरगढ़ थाना क्षेत्र की अमरगढ़ चौकी के रतनगढ़ गांव में पशुओं के लिए नीम के पेड़ पर पत्ती काटने चढ़े युवक के 33 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ गांव में रहने वाला काना पुत्र भुवान मीणा उम्र 50 शुक्रवार को अपनी घर से बकरियों को चराने के लिए निकला था। देर रात को उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे तलाश भी किया, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद शनिवार सुबह काना के पड़ोसी खेत में काम करने आए लोगों ने पेड़ पर काना का शव देख सूचना दी। काना की मौत करंट लगने से हुई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि काना बकरियों के लिए डाली काटने पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान पेड़ के पास से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने डिस्कॉम की लापरवाहीं बताई। वहीं इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने लाइनमैन को 9 बजे दे दी थी। ताकि वह आकर बिजली बंद करें और शव को नीचे उतारा जा सके, लेकिन लाइनमैन एक बजे मौके पर पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश बढ़ गया।