गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा/18दिसंबर
भीलवाड़ा में चल रही शीतलहर, तापमान में आई तेजी से गिरावट
भीलवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। सीजन की पहली हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की शुरुआत ओ चुकी है। शुक्रवार सुबह से जिले में शुरू हुआ शीतलहर का प्रकोप शनिवार शाम को भी जारी रहा। इस शीतलहर के चलते लोगों की दिनचर्या में अचानक से बदलाव आ गया है। इधर बादलों का डेरा होने से सूर्य के दर्शन भी काफी कम हो रहे है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव करने के लिए अलाव व ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं, पिछले 48 घंटे से जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले चार से पांच दिनों को जिले में सर्दी के हालात इसी प्रकार के रहने वाले है। इधर इस मौसम को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने हिदायत दी है। वहीं इस सर्दी को खेतों में खड़ी रबी की फसल के काफी फायदेमंद बताया जा रहा है। शनिवार को मौसम की बात करें तो दिनभर शीतलहर का जोर रहा है। मौसम विभाग ने 48 घंटों में जिले के कई स्थानों पर मावठ की आशंका भी जताई है। जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.9 व न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया था तो वही शनिवार को तापमान 18 व न्यूनतम 9 डिग्री दर्ज किया गया है। पीएम ओ डॉ अरुण गौड़ बताते है की इस बदले मौसम का असर लोगों की सेहत पर खासा पड़ने वाला है। सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस के मरीजों में बढ़ोतरी हो सकती है। डॉक्टरों ने इस सर्दी में सबसे ज्यादा बुजुर्ग व बच्चों को ख्याल रखने की बात कहीं है। चमकती सर्दी रबी की फसलों के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है। अभी खेतों में गेहूं, चना, सरसों व जौ की फसल खड़ी है। इस तेज सर्दी से इन फसलों को काफी फायदा होगा। वहीं खेतों में खड़ी गोभी, गाजर, मटर, बैंगन व इन्य सब्जी की फसलों को इसका नुकसान भी हो सकता है।