गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/18 दिसंबर
खेत पर रखवाली करने गया ईमित्र संचालक हुआ लापता, अनहोनी की आशंका
भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के जावल गांव में बीती रात को अपने घर से खेत की रखवाली करने निकला युवक लापता हो गया। रात को जब युवक घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे ढूंढने के लिए। युवक के परिजनों को खेत के पास जलती आग दिखी। जिसमें युवक का फोन भी जला हुआ मिला। खेते के आस पास युवक को काफी ढूंढा, लेकिन वहीं नहीं मिला और उसकी बाइक भी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। देर रात तक उसकी खोज की गई। उसके बाद आज शनिवार सुबह डॉग स्कॉट को बुलाया गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनकारी के मुताबिक जावल ग्राम पंचायत में ईमित्र का कार्य करने वाले नारायण पिता खाना जाट (28) बीती रात घर से खेत पर रखवाली करने गया।
नारायण रखवाली करके 10 बजे करीब रोज घर आ जाता था, लेकिन शुक्रवार रात वह घर नही आया तो उसकी पत्नी महिमा ने फोन किया किंतु फोन बन्द आ रहा था, महिमा ने अपने ससुर खाना को यह बात बताई जिसके बाद कुछ लोग खेत पर आए उस समय खेत के बाहर लकड़ियों में आग लगी हुई थी, चिता की तरह जलती लकड़ियों को देख ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई एव पुलिस को सूचना दी जिसके बाद देर रात कोटड़ी थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुचा एव आसपास युवक की तलाशी ली, लेकिन कही कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार की सुबह से ही ग्रामीण मौके पर पहुच गए एव पुलिस के साथ तलाश शुरू की, सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह मांडलगढ़, थाना प्रभारी विक्रम सिंह एव जाब्ता मौके पर पहुचा एव ग्रामीणों द्वारा अनहोनी की आशंका पर डॉग स्क्वायड एव एसएफएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस घटना को लेकर हर पहलू को गम्भीरता से देखते हुए जांच पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर किसी भी प्रकार की स्तिथि स्प्ष्ट नही है, पुलिस ग्रामीणों की हर आशंका को मध्यनजर रखते हुए जांच कर रही है। वही घटना की सूचना के बाद ही जावल सरपंच प्रतिनिधि भवानीशंकर चौधरी मौके पर पहुचे, शनिवार दोपहर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, भाजपा नेता रामश्वरूप गुर्जर, उप प्रधान कैलाश सुथार आदि मौके पर पहुचे।