जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
जिला स्तरीय दिशा समिति, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक दिनांक 18.12.21 को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । बैठक माननीय सांसद महोदय श्री सुभाष बहेडिया जी की अध्यक्षता एवं माननीय राजस्व मंत्री श्री रामलाल जी जाट के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गईl सर्वप्रथम बैठक में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद नकाते ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनंदन किया । बैठक में जिला प्रमुख महोदया जिलें के विधायकगण ,पंचायत समितियों के प्रधान व विकास अधिकारी एवं जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में सर्वप्रथम महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद महोदय द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत श्रमिक नियोजन करने की बात कही कही माननीय मंत्री महोदय श्री रामलाल जी जाट ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को अधिक से अधिक श्रमिक दर दिलवाने हेतु निर्देश दिए इस हेतु श्रमिकों को पूरा काम करने के लिए मौके पर प्रेरित कर पूरे काम के बदले पूरा दाम दिलवाने के निर्देष प्रदान किये माननीय मंत्री महोदय द्वारा आधार बेस्ड पेमेंट के भी निर्देश दिए गए ताकि सरकार के धन का सदउपयोग हो सके और भष्टाचार पर अंकुष लगाया जा सकें । बैठक में आजीविका मिशन के अधिकारीयों द्वारा योजना की प्रगति के बारे में बताया गया जिसमें 1760 महिला स्वयं सहायता ग्रुप के लक्ष्य के विरुद्ध 1300 ग्रुप का गठन पूर्ण किया जाना बताया गया । जिला कलक्टर षिव प्रसाद एम नकाते ने महिला स्वयं सहायता समूह को अधिक सशक्त करने के लिए कुछ महिला समूह को रेडीमेड क्षेत्र से जोड़ने के नवाचार हेतु भी सुझाव दिए । माननीय मंत्री महोदय द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को सषक्त करने के उद्वेष्य से इन समूहो द्वारा किये जा रहे कार्यो व कार्यप्रणाली का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही साथ ही आजीविका मिशन के अधिकारियों को पंचायत समिति की मासिक बैठक में भाग लेकर महिला स्वयं सहायता समूहो की क्रियाविधि की जानकारी पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर तक पहुुंचाने की बात कही । जिला कलक्टर श्री नकाते ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत किए गए कार्यों की प्रथम किस्त शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए वह शेष बचे कार्यों को इसी माह स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा संबंधी पेंषन से संबंधित जिले का डाटा प्रस्तुत किया गया तथा विभिन्न पेंषन योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिले में 5000 नवीन पेंशन जोड़ी गई है जिसमें जिला दसवें स्थान पर है । चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी दी गई इस संबंध में मंत्री महोदय द्वारा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया गया । मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की चिरंजीवी योजना में आने वाली समस्याओं के निस्तारण व लोगों को इस के बारे में सहयोग करने हेतु जिला स्तर पर चिरंजीवी मित्र लगाये गये है । इसी प्रकार पीएचडी के अधिकारियों ने जल जीवन मिशन की जानकारी प्रदान की पंचायत समिति हुरडा के विकास अधिकारी द्वारा हुरडा पंचायत समिति के गोविंदपुरा ग्राम में स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी साझा की गई जिसके तहत गांव में अभी निकासी में निकलने वाले गंदे जल का उपयोग कर उद्यान विकसित करने की योजना का विस्तृत विवरण दिया गया अंत में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णय को 15 दिवस में पूर्ण कर पालना करवाने के निर्देश प्रदान किए ।