भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी : पिछले दो दिनों में 14 प्रकरण दर्ज, कुल 14 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 28 नवंबर। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 27 और 28 नवंबर को 14 प्रकरण दर्ज किए गए और 14 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गईं।
गुलाबपुरा क्षेत्र में 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध रूप से खनिज बजरी का परिवहन करते हुए पकड़ी गईं और उन्हें थाने में खड़ा कराया गया। बड़लियास क्षेत्र में 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध खनिज बजरी के परिवहन में जब्त की गईं। मांडलगढ़, हमीरगढ़ और शंभूगढ़ क्षेत्र में भी एक-एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनिज बजरी के परिवहन में जब्त की गई। खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान के तहत नियमित चैकिंग की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत अब तक परिवहन विभाग सहित कुल 90 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और 8 बड़ी मशीनें एवं 50 अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।