पुलिस का बजरी माफिया पर प्रहार : अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कि गई कार्यवाही

0
126

पुलिस का बजरी माफिया पर प्रहार : अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कि गई कार्यवाही

गौरव रक्षक/,राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 28 अक्टूबर l
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में आए दिन अपराधी और बजरी माफिया पर हो रही सकारात्मक कार्यवाही l
खबर के अनुसार
धर्मेन्द्र सिंह जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के आदेशानुसार जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा रोशन पटेल आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी गंगापुर रविन्द्रप्रताप सिह आरपीएस के निकटतम सुपरवीजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा थाना कारोई टीम द्वारा अवैध बजरी परिवहन/दोहन करते हुए एक डम्पर, एक जेसीबी एवं एक ट्रेक्टर-ट्रोली मय कुल 08 टन बजरी की जब्त।


पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन एवं दोहन की रोकथाम हेतु थाना कारोई से थानाधिकारी द्वारा मय टीम ने कडी मेहनत व लगन से कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमे थाना सर्किल मे बनास नदी के सरहद से अवैध बजरी परिवहन/दोहन करते हुए एक डम्पर मय 04 टन बजरी तथा एक जेसीबी (को बनास नदी के सरहद ग्राम दुडिया) एवं एक ट्रेक्टर-ट्रोली (को बनास नदी के सरहद ग्राम गाडरमाला) मय 04 टन बजरी जब्त किया जाकर प्र.सं 197/2024 धारा 303(2) बीएनएस एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट मे दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here