मुंडियर में गंगापुर एवं शाहपुर सहराना बस्ती मे घूम कर सहरिया परिवार को जागरूक किया गया

0
16

मुंडियर में गंगापुर एवं शाहपुर सहराना बस्ती मे घूम कर सहरिया परिवार को जागरूक किया गया

राजपुर :-उपखंड अधिकारी राहुल कुमार मल्होत्रा की पहल से जनजाति विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों के अधीक्षक/अधीक्षीका तथा आवासीय विद्यालयों के प्रिंसिपल व अन्य अध्यापको अपने अपने छात्रावास के छात्र छात्राओं से फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करने तथा कोरोना से संबंधित जानकारी प्रदान करने
जैसे
मास्क का उपयोग।
अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना।
बार बार साबुन से हाथ धोना।
किसी भी प्रकार का शादी विवाह या सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना और ना ही किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होना।
बीमार होने पर तुरंत सरकारी चिकित्सालय में जाकर इलाज करवाना।
तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करवाना।
18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर टीके लगवाने हेतु फोन करने को निर्देशित किया गया है जिससे। सहरिया समुदाय में कोरोना संबंधित जागरूकता आये
तथा बीमार होने पर सरकारी चिकित्सालय में चिकित्सक के पास जाकर अपना इलाज कराये साथ ही
घर घर सर्वे हेतु जा रही टीमों के साथ सहयोग करे एवं टीका लगवाए| राहुल कुमार मल्होत्रा से प्रेरित होकर जनजाति विभाग में कार्यरत सोमदत्त कुमार भार्गव MIS मैनेजर एवं उनके साथ राहुल शिवहरे द्वारा आज तीन गाँव कलोनी सहराना बस्ती, मुंडियर में गंगापुर एवं शाहपुर सहराना बस्ती मे घूम कर सहरिया परिवार को जागरूक किया गया साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करना तथा बिना कारण घर से बाहर नही जाने एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र बाले व्यकितयों को कोरोना टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here