रिपोर्ट;-शिव कुमार शर्मा
कोटा पुलिस की अनूठी पहल
जिला पुलिस कोटा शहर एवं लायंस क्लब कोटा नॉर्थ के संयुक्त तत्वाधान में अभया महिला पुलिस कर्मियों का दक्षता प्रशिक्षण पुलिस लाइन

सामुदायिक भवन में चल रहा है पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ विकास पाठक के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है सहसंयोजक वरुण रस शेवट बताया कि अभया महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट बैनर दीपक स्वामी ज्योति हाडा व सचिन शर्मा अभया टीम को विभिन्न परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षक कर रहे हैं टीम को शरीर पर किस प्रकार मारक क्षमता में बढ़ोतरी की जाए फिटनेस लेवल कैसे मेंटेन रखा जाए ग्रुप गर्दन छाती अटैक ब्लॉक करना निक पंच टाइमिंग किक गेप कोहनी का एक एक मूवर्स को सिखाया जा रहा है आवाज अभियान के अंतर्गत कोटा शहर पुलिस एवं लायंस क्लब के माध्यम से बालिका महिला आत्मरक्षा को सुदृढ़ करना रहा है इसी प्रशिक्षण के तहत आगे कोटा पुलिस की अभया टीम को शारीरिक मानसिक दक्षता प्रशिक्षण में और अधिक बढ़ोतरी के लिए दक्षता सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है

