रिपोर्ट;-शिव कुमार शर्मा
महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
कोटा बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के जय हिंद नगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए बोरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है दादाबाड़ी हनुमान नगर निवासी राजपाल सिंह यादव ने बोरखेड़ा पुलिस को शिकायत दी यादव ने रिपोर्ट में कहा कि उसकी बेटी अनीता यादव की शादी बृजेश यादव के साथ 6 साल पहले हुई थी बृजेश यादव और उसके परिवार वाले उसकी बेटी को दहेज की मांग करते हुए पिछले 3 वर्षों से प्रताड़ित कर रहे थे वह उसकी बेटी से बार-बार कार की मांग कर रहे थे

जो कि हम पूरी नहीं कर पा रहे थे उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष वालों ने उनकी बेटी के साथ पहले भी मारपीट की यादव ने रिपोर्ट में कहा कि ससुराल पक्ष वालों ने उसकी बेटी को खाने में मिलाकर कोई अज्ञात वस्तु खिलाई जिसके बाद उसकी बेटी की मौत हो गई यादव ने रिपोर्ट में कहा है कि उसकी बेटी के 5 साल की एक बेटी है जिसको अब तक ससुराल पक्ष के भरोसे नहीं छोड़ सकते वह उसे ही चाहिए पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर नियमानुसार जांच शुरू करवाई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है




