रिपोर्ट;-आकाश भार्गव
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब जप्त…

पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य अनुविभागीय अधिकारी बरौनी श्री उपेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोराघाट श्री दर्शन शुक्ला द्वारा सीतापुर कंजर डेरा पर अवैध शराब निर्माण की सूचना पर से कार्रवाई की गई जहां पर तीन भट्टी संचालित पाई है जिन्हे नष्ट किया गया करीबन 25000 लीटर लुहान को नष्ट किया गया दो जेसीबी की सहायता से जमीन में गड़े हुए करीबन 150प्लास्टिक के ड्रामो को खुदवा कर निकलवाया गया भट्टी की कच्ची शराब होना पाई गई करीबन 40 ड्रम भरी हुई अवस्था में जप्त किए गए जबकि 20 ड्रम जेसीबी से निकालते समय फूटने से शराब नष्ट नष्ट हो गई 90 ड्रम खाली पाए गए प्रत्येक ड्रम 200 लीटर कच्ची शराब का हो ना पाई गई मौके पर आबकारी विभाग को तलब किया गया जिसके द्वारा भट्टी एवं उससे संबंधित सामग्री कीमती करीब ₹2000000 जप्त किए गए संपूर्ण कार्रवाई में करीबन ₹3000000 की शराब जप्त की गई एवं 2000000 रुपए की शराब नष्ट की गई साथ ही संपूर्ण कार्यवाही में करीबन 70 से 75 लाख की शराब तथा समान जप्त किया संपूर्ण कार्रवाई आज दिनांक 15/1/2021 को सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रत्यक्ष नियंत्रण में की गई संपूर्ण कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय की थाना प्रभारी गोराघाट दर्शन शुक्ला स उ नि भूपेंद्र जाट प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा प्र आरक्षक 373 अंबिका नन्दन शर्मा आरक्षक 489रामेश्वर शर्मा 509 वीरेंद्र शर्मा आरक्षक 388 राजकुमार आरक्षक 810 अंकित शर्मा आरक्षक 699 जितेंद्र साहू आरक्षक 549 इंदल सेंगर महिला आरक्षक 586 आरती तोमर महिला आरक्षक 972 प्रियंका भदोरिया महिला आरक्षक 974 सपना रावत आरक्षक चालक 290 जिनेंद्र तिवारी एवं 896 शुभम यादव एवं अन्य वालों की सराहनीय भूमिका रही ।




