मुबारकपुर कंजर डेरे से 48800 कीमत की 300 लीटर कच्ची शराब, अन्य सामग्री जप्त

0
43

रिपोर्ट;-आकाश भार्गव
मुबारकपुर कंजर डेरे से 48800 कीमत की 300 लीटर कच्ची शराब, अन्य सामग्री जप्त व आरोपी दतिया सेवड़ा पुलिस की गिरफ्त में श्अधीक्षक महोदय दतिया श्री् अमन सिंह राठौड़ द्वारा जारी अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने के अपराधों पर लगाम लगाने एवं अपराध से संबंधित

आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य के मार्गदर्शन में , थाना प्रभारी सेवडा निरीक्षक शिशिर दास के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वेदेंद सिंह कुशवाहा एवं थाना सेवड़ा टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब की धरपकड़ हेतु आज दिनांक सेवडा क्षेत्र के मुबारकपुर कंजर डेरा मैं दबिश दी गई व जहां दो डमों में लगभग 300 लीटर कच्ची शराब व 80 किलोग्राम गुड़ तथा 10 खाली छोटे बड़े डमों को जप्त किया गया व मौके से आरोपी रूप कुमार कंजर पुत्र सजीवन कंजर उम्र 45 साल निवासी कंजरी डेरा मुबारकपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना सेवड़ा अंतर्गत तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है | *सराहनीय कार्य* निरीक्षक शिशिर दास थाना प्रभारी सेवड़ा ,उप निरीक्षक वेदेंद्र सिंह कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक एसएन शर्मा सहायक उपनिरीक्षक नेमीचंद्र आरक्षक रोहन आरक्षक शैलेंद्र आरक्षक बब्बू राजा आरक्षक नरेंद्र पांडे महिला आरक्षक भारती राजावत आरक्षक चालक विपिन आरक्षक पदम सिंह की रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here