रिपोर्ट सुधीर पांडेय
उज्जैन में गिट्टी खदान के नाम पर पार्टनर से की 40 लाख की धोखाधड़ी ।
मामले में पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज ।
उज्जैन के मछामन कॉलोनी में रहने वाले नीतीश मित्तल की रिपोर्ट पर तहसील घट्टिया पुलिस स्टेशन द्वारा इंदिरा नगर निवासी दिनेश शर्मा के खिलाफ 420 धारा के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट कर्ता नितिश मित्तल ने बताया है कि संबंधित व्यक्ति परिचित है ओर इसी कारण पैसे दे दिए थे। आरोपी दिनेश शर्मा ने कहा था कि गिट्टी खदान के लिए क्रेशर मशीन खरीदना है इसलिए रुपए की आवश्यकता है तुम अगर 40 लाख रुपए मिलाते हो तो वह खदान और कारोबार में पार्टनर बन जाओगे । भरोसे में आकर नीतीश मित्तल ने 20-20 लाख रुपए दो बार दे दिए ।उसके बाद भी गिट्टी खदान में कोई हिस्सेदारी नहीं दी।

