12 वर्षो से फरार इनामी पकड़ा गया l

🔹नकबजनी चोरी की वारदातें कराने वाला व चोरी का माल खरीदने वाला 12 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार ।
🔹गिरफ्तार मुलजिम के विरुद्ध कई जिलों में चोरी नकबजनी की 1 दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
🔹 थाना कोतवाली प्रताप नगर बागोर में जिला भीलवाड़ा के प्रकरणों में वांछित है ।
🔹गिरफ्तार मुलजिम के विरुद्ध जिला पाली और जोधपुर शहर जालौर में कई प्रकरण पंजीबद्ध है ।
🔹गिरफ्तार मुलजिम पर जिला पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित है ।
जिला भीलवाड़ा में बढ़ती चोरी एवं नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रीति चंद्रा के निर्देश अनुसार श्री गजेंद्र सिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाड़ा के नेतृत्व में एवं भंवर रणधीर सिंह वृतअधिकारी शहर व भजनलाल पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत व अपने द्वारा किए गए मुखविरतंत्र की सूचना के संकलन पर मुलजिम दिनेश पिता मूलचंद सोनी उम्र 44 साल निवासी बागोर थाना बागोर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया ।
जो थाना प्रताप नगर में प्रकरण में 12 वर्षों से फरार था अभियुक्त ने पूछताछ में थाना कोतवाली प्रताप नगर बागोर जिला भीलवाड़ा जिला पाली जोधपुर शहर जालौर आसपास की सीमावर्ती जिलों में 1 दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है ।
अभियुक्त से पूछताछ जारी है ।
🔹 मुलजिम की गिरफ्तारी थी पुलिस के लिए चुनौती ;- मुलजिम वारदात करने के पश्चात पिछले 12 वर्षो से फरार होकर दूसरी जगह रहने लग जाता है मुलजिम काफी समय से मुंबई में रहकर चोरी नकबजनी के पैसों से शौक मौज कर रहा था जिस से मुलजिम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी गठित विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास कर काफी मेहनत के बाद मुखबिर एवं तकनीकी सहायता की मदद से मुलजिम को गिरफ्तार किया गया ।
🔹अभियुक्तों का तरीका वारदात;- अभियुक्त द्वारा अलग-अलग जगहों पर नाम पता बदल कर चोरी एवं नकबजनी की वारदातों में लिप्त जरायम पेशा अपराधियों से संपर्क करना व उनके साथ मिलकर स्थानों को चिन्हित कर व रेकी करवा कर चोरी व नकबजनी की वारदात करवाना व चोरी किए गए माल को सस्ते दामों पर खरीदना व सोने-चांदी के गहनों को बेचकर पैसों से शौक मौज करना ।
🔹टीम के सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई एवं हौसला अफजाई के लिए अलग से प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे ।
🔹टीम के सदस्य
(1 ) श्री सुशील मान आरपीएस प्रोबेशनर थानाधिकारी थाना प्रताप नगर ।
(2 )श्री गोपाल लाल कुमावत उपनिरीक्षक थाना प्रताप नगर ।
(3) श्री आशीष मिश्रा उपनिरीक्षक साइबर सेल। (4)श्री महेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल कार्यालय पुलिस अधीक्षक ।
(5) श्री सुनील कुमार हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन ।
(6) श्री अयूब मोहम्मद हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन ।
( 7)श्री मोहम्मद हुसैन हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन ।
(8)श्री राजाराम कांस्टेबल पुलिस लाइन ।
(9) श्री चंद्रपाल सिंह कांस्टेबल पुलिस लाइन ।
( 10)श्री पवन कुमार कांस्टेबल थाना कोतवाली । ( 11)श्री रविंद्र कुमार कांस्टेबल थाना प्रताप नगर।
(12) श्री समुंद्र सिंह कांस्टेबल थाना सुभाषनगर।
(13) श्री दीपक कुमार कांस्टेबल साइबर सेल ।
(14)श्री रविंद्र कांस्टेबल पुलिस लाइन भीलवाड़ा ।




