
रिपोर्ट – शिवभानु सिंह बघेल
कांग्रेस श्रमिक कार्यालय का ताला टूटा पुलिस मौन
सतना: कोलगवां थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। थाना प्रभारी विहीन यह थाना लूट खशोट व भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। जिस थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सम्हालने में तीन स्टार अधिकारी को पसीने आ जाते हो वहाँ की व्यवस्था को भला एक सब इंस्पेक्टर कैसे संभाल सकता है यह विचारणीय प्रश्न हैं। ताजा मामला हनुमान नगर नई बस्ती चार मंदिर क्षेत्र का हैं जहाँ मध्यप्रदेश ठेका श्रमिक मजदूर कांग्रेस (इंटक) का जिला कार्यालय स्थित हैं। यह कार्यालय पिछले एक वर्ष से संचालित होकर जिले के गरीब श्रमिक हित मे अग्रणी होकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा हैं। लेकिन 30 दिशम्बर 2020 को कुछ असामाजिक तत्त्वों एवं गुंडों ने जिसमें दीपक चौरसिया, रामसुपल धोबी एवं अन्य द्वारा कार्यालय का ताला तोड़कर यहाँ रखा सभी सामान कंप्यूटर सहित तमाम दस्तावेज व बनाये गये श्रमिक परिचय पत्र व उनके द्वारा जमा कराये गये शुल्क के 24000 रुपये लूट लिये गये। कई दस्तावेज फाड़कर फेंके भी गये। कार्यालय का संचालन करने वाले संगठन के जिला महामंत्री संजय चौरसिया श्रमिक भाइयों के कार्य से भोपाल प्रवास पर थे तब उनकी धर्म पत्नी निर्मला चौरसिया ने दूरभाष पर घटना की जानकारी दी। भोपाल प्रवास से लौटने के बाद संजय चौरसिया ने दिनांक 31 दिशम्बर को आकर कोलगवां थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना की शिकायत की हैं। घटना से आज दिनांक तक अपराधी बार बार संजय चौरसिया को जान से मारने की धमकी दे रहे है। और कह रहें हैं कि कोलगवां थाने की पुलिस हमारी जेब मे हैं। यह मामला तूल पकड़े और कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक इस ओर ध्यान दें।
इनका कहना है असामाजिक तत्वों द्वारा हमारे कार्यालय में घटना की गई हैं। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था चिन्तनीय हैं।आरोपियों द्वारा बार बार धमकी दी जा रही हैं। अगर न्याय संगत कार्यवाही नही की गई तो हमारे साथी व श्रमिक भाई आंदोलन के लिये मजबूर होंगे। – डॉ अमित सिंह
जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश ठेका श्रमिक मजदूर कांग्रेस (इंटक) सतना

