
रिपोर्ट – शिवभानु सिंह बघेल
अपात्र कर्मचारियों को मलाईदार कुर्सी देकर मजे मार रही हैं सीईओ रिजु बाफना
सतना- ग्राम स्वराज की परिकल्पना करने वाले बापू महात्मा गांधी अगर आज मौजूद होते हैं सतना की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था देखकर व्यथित हो जाते है ,जो जितना अधिक भ्रष्ट वह बदनाम होगा जिला पंचायत मे उसे उतनी ही मलाईदार कुर्सी मिलेगी यह यहां की सीईओ रिजु बाफना का सिद्धांत है । भ्रष्टाचार व बदनामी के साथ अगर वह कर्मचारी अपात्र हैं तो यहां सोने पर सुहागा होता है । कितने आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री आवास में छपलों के बदनाम बेताज बादशाह संविदा कर्मी गौरव शर्मा पंचायत व स्थापक वाली कुर्सी पर बैठे हैं , यहां क्लास टू अधिकारी अर्थात एडिशनल सीईओ लेबल के अधिकारी को होना चाहिए । वही विभाग का एक और मलाईदार पर गौड खनिज प्रभारी का है जहां बाबू सुरेश मिश्रा को बैठा रखा है यहां भी क्लास टू अधिकारी होना चाहिए । जब सरकार और रिजु बाफना किसान व ग्रामीणों के हितों की बात करती है तो समझदार जनता को हंसी आती है और वह जिले के भाग्य को कोसने लगती हैं।

