कोल्ड चैन मेंटेनेंस मेंटरिंग विजिट हुई शुरू , 97  पाॅइंट्स को किया जाएगा प्रमाणित

0
10

कोल्ड चैन मेंटेनेंस मेंटरिंग विजिट हुई शुरू , 97  पाॅइंट्स को किया जाएगा प्रमाणित

भीलवाड़ा 05 दिसम्बर/ जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशन पर आरसीएचओ डाॅक्टर सीपी गोस्वामी द्वारा जिले के 97 कोल्ड चेन पाॅइंट का निरीक्षण किया जा रहा है, इस हेतु प्रशिक्षित अधिकारियों का एक दल गठित किया गया है जिसमें आरसीएचओ डाॅक्टर गोस्वामी सहित जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर श्री राजेंद्र पारीक एवं रेफ्रिजरेटर मैकेनिक मनोज परिहार हैं। यह स्वास्थ्य दल प्रतिदिन 8 से 10 चिकित्सालयओं कि मेंटरिंग विजिट कर रहे हैं जो कि 14 दिसंबर तक पूर्ण किया जाएगा। शनिवार को चिकित्सा दल द्वारा मांडल क्षेत्रा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण किया गया और सुधारात्मक कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य दल द्वारा आइसलाइन रेफ्रिजरेटर, डी फ्रीजर, वैक्सीन केरियर कोल्डबाॅक्स सहित रिकाॅर्ड संधारण का वेरिफिकेशन किया गया। स्वास्थ्य दल द्वारा 41 पाॅइंट की चेक लिस्ट के अनुसार रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी। उधर शाहपुरा में आरसीएचओ डाॅक्टर गोस्वामी सहित विश्व स्वास्थ संगठन के अधिकारी डाॅ. स्वाति मित्तल द्वारा परिवहन अधिकारी शाहपुरा श्री राजीव त्यागी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर अशोक जैन के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग की गई। जिसमें शाहपुरा क्षेत्रा सहित बनेड़ा गुलाबपुरा जहाजपुर हुरडा फुलिया कला क्षेत्रा में इंसुलेटेड कोल्ड स्टोरेज वाहन सहित कोविड-19 परिवहन हेतु वाहन , एंबुलेंस की जानकारी 10 तारीख तक उपलब्ध कराने हेतु बताया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा डाॅक्टर अशोक जैन को टीकाकरण के दौरान प्रतिकूल घटनाओं से प्रबंधन हेतु चयनित वार्ड स्थापित किए जाने हेतु जानकारी दी। शाहपुरा ब्लाॅक मुख्यालय पर चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की बैठक उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डाॅ. घनश्याम चावला के साथ आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित प्रबंधन हेतु निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here