अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार सेवड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
22

,अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार सेवड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दतिया। सेवड़ा पुलिस बड़ी सफलता,अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार सेवड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश में धर-पकड़ अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देश में दतिया जिले की सीमा अंतर्गत अवैध अग्रनेय शस्त्र बनाने एवं रखने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए है। शुक्रवार को टीआई शिशिरदास थाना प्रभारी सेवड़ा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बारादरी मदनपुरा रोड के पास दो लड़के मोटरसाइकिल पर बंदूक लिए वारदात की नियत से खड़े हैं। उक्त व्यक्तियों की घेराबंदी एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सेवड़ा द्वारा रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान बारादरी के सामने मदनपुरा कच्चे रोड़ के रास्ते पर दो लड़के एक मोटरसाइकिल पर मिले जिन्हें रोककर नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चलाने वाले ने अपना नाम याकूब खान पुत्र गिल्लन खान उम्र 32 साल निवासी बजरिया मोहल्ला सेवड़ा का होना बताया जो अपने कंधे पर एक 12 बोर बंदूक डाले हुए था जिसके बट में 06 राउंड तथा चेक करने पर पेन्ट की दोनों जेबों में 3-3 राउंड कुल 12 राउंड मिले मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र बाथम पुत्र परशुराम बाथम उम्र 21 साल निवासी सायनी मोहल्ला सेवड़ा का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो एक लोहे की धारदार छुरी कमर से खुरसे मिली उक्त दोनों व्यक्तियों से हथियारों के संबंध में लायसेंस चाहा तो नहीं हो ना बताया उक्त दोनों व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 25(1)ए, 25(1) बी आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से एक 12 बोर बंदूक मय 12 राउंड व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल mp32 एमएच 6203 व एक की धारदार छुरी को पृथक पृथक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त गिरफ्तारी में एक 12 बोर बंदूक ,12 राउंड ,1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ,एक लोहे की धारदार छुरी को पकड़ने में सराहनीय कार्यवाही। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी
निरीक्षक शिशिरदास सेवढ़ा सउनि नरेंद्र सिंह यादव, आरक्षक रविंद्र, आरक्षक मंजेश आरक्षक शैलेंद्र आरक्षक विपिन यादव की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट;-आकाश भार्गव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here