भीलवाड़ा के बांगड़ हॉस्पिटल में तीसरी मंजिल पर लगी आग अस्पताल में अफरा-तफरी मरीजों को बाहर निकाला।

0
12

भीलवाड़ा के बांगड़ हॉस्पिटल में तीसरी मंजिल पर लगी आग अस्पताल में अफरा-तफरी मरीजों को बाहर निकाला।

अन्य अस्पतालों में शिफ्ट मरीजों को मिले उचित इलाज बांगड़ अस्पताल के दौरे के बाद जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 20 सितंबर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चंद्रा आग की सूचना मिलने पर बांगड़ अस्पताल पहुंचे और जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने यहां से अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किये गए रोगियों के परिजनों से बात कर कुशलक्षेम पूछी व डॉक्टर्स से उनके इलाज के बारे में चर्चा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अन्य अस्पताल में शिफ्ट किये गए रोगियों के इलाज की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्दश दिए।
जिला कलक्टर ने बांगड़ अस्पताल की फायर ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अस्पताल में निर्धारित मानक अनुरूप अग्निशमन की व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। साथ ही सभी निजी अस्पतालों को अपने स्तर पर फायर ऑडिट करवाने के निर्देश दिए हैं जिससे इस प्रकार की घटनाओं के समय त्वरित राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here