आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन का अभिनव अभियान ’’मेरा परिवार – मैं जिम्मेदार’’ अभियान की शुरुआत

0
14


भीलवाड़ा, 17 सितंबर/ कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान प्रारम्भ किया है। ’’मेरा परिवार – मैं जिम्मेदार’’ नामक अभियान का गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने पोस्टर विमोचन कर शुभारंभ किया। अभियान के तहत आम आदमी को स्वयं एवं अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान भी उपस्थित रहे।
        अभियान की शुरुआत करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह सचेत है। लेकिन आम आदमी से जागरूक रहते हुए स्वयं एवं परिवार के बचाव की अपेक्षा की जाती है। यह अभियान आमजन को अपने व अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों की जानकारी उपलब्ध कराएगा। शहर के मुख्य स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए जा रहे है जिन पर अभियान से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। साथ ही पोस्टर्स के माध्यम से भी यह जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी।


          सीएमएचओ ने बताया कि युवावर्ग के बाहर घूमने फिरने की आदत से संक्रमण में तेजी आई है। युवाओं को अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए संक्रमण से बचाव के प्रयास करने चाहिए। घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें और आयुष विभाग की गाइड लाइन की पालना करें।
अपनी व परिवार की सुरक्षा है अभियान की थीमः
           अभियान की थीम ’’मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए मैं करता हूँ ….’’ के तहत आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई है। इसमें बेवजह घर से नहीं निकलना, मास्क का उपयोग, कार्यस्थल व यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां आदि की जानकारी प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here