भीलवाड़ा, 17 सितंबर/ जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को एक चेतावनी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से शहर भर में लोगों को गाइडलाइन की पालना करने को प्रेरित किया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर दुकान एवं प्रतिष्ठान सीज करने की चेतावनी दी जा रही है। चेतावनी के बावजूद नहीं मानने वालों पर कार्रवाई भी की गई है। कलक्टर के निर्देशन में एडीएम सिटी और सभी थाना क्षेत्रों में इंसिडेंट कमांडरों के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के तहत 7 प्रतिष्ठान सीज किये गए हैं। महावीर पार्क के पास प्रेमी चाट सेंटर, हैशटैग मोबाइल, बाजार नम्बर 2 में कपड़ों की दुकान शुभलक्ष्मी फेब, मुरली विलास रोड पर बम्ब इलेक्ट्रिकल्स, रिभको चैराहा नम्बर 1 पर देशी शराब की दुकान, गायत्राी आश्रम स्थित अमित ई सर्विसेस व बापू बाजार में दीपक गारमेंट्स को गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया गया है।