भीलवाड़ा,17 सितम्बर/ जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने न्यास की वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 220 करोड रु0 का बजट स्वीकृत किया है एवं इसी के साथ न्यास की विभिन्न योजनाओं में विकास कार्यो की पूर्व में जारी 5 करोड रु0 के कार्यो की स्वीकृति की पुष्टि भी की है। यही नहीं न्यास की विभिन्न काॅलोनियों में विकास की दृष्टि से नालियां एवं सडक निर्माण के कार्यो के लिये भी 20 करोड रु0 की स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टेªट कार्यालय में असहायों की सुविधा के लिये लिफ्ट भी लगेगी।
जिला कलक्टर श्री नकाते ने नगर विकास न्यास की गुरुवार को बैठक ली एवं न्यास के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में न्यास के तिलकनगर, पंचवटी, सुखाडिया नगर, आजादनगर, नेहरु विहार एवं समीपस्त गैर योजना क्षेत्रा में नालियों एवं सडक निर्माण कार्यो के लिये 20 करोड रु0 स्वीकृत किये हैं। इसके अलावा जिला कलक्टर ने व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टेªट कार्यालय में कमरों, छत, शौचालय आदि की मरम्मत के लिये 65 लाख रु0 के कार्यो की स्वीकृति का अनुमोदन भी किया है। दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं बीमार व्यक्तियों के कलेक्टेªट कार्यालय में कार्यो को लेकर आने पर उनकी सुविधाजनक स्थिति के लिये लिफ्ट लगाने के लिये भी 50 लाख रु0 की स्वीकृति प्रदान की है।
बैठक में न्यास की गत 11 सितम्बर को आयोजित बैठक में न्यास का वित्तीय वर्ष 2020-21 का 220 करोड रु. का बजट स्वीकृत करने के साथ ही न्यास की विभिन्न योजनाओं में विकास कार्यो की पूर्व में जारी 5 करोड रु0 की स्वीकृति की पुष्टि की है।