रिपोर्ट- महेश भारद्वाज
भीलवाड़ा में कोरोना का भूकंप
राज्य में अनलाॅक के दौरान दी गई छूट के बाद अब भीलवाड़ा मे कोरोना संक्रमण कम्यूनिटी स्प्रेड की और बढ गया है, पहली बार भीलवाड़ा मे इतनी बड़ी तादात में एक दिन मे 51 कोरोना पाॅजिटिव रोगी आए है, एक साथ इतनी बडी संख्या मे पाॅजिटिव रोगी आने से जिले में हडंकप मच गया है, अब भीलवाड़ा जिले मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की कुल संख्या 411 पहुंच गई है !
बीते एक सप्ताह से जिस तेजी से पाॅजिटिव रोगियो की संख्या मे बढ़ोतरी हुयी है अगर अब भी आमजन नही समझेगा तो आखरी सप्ताह तक यह आकंडा 500 पार कर जायेंगा !
सी.एम.एच.ओ मुश्ताक खान ने बताया की आज सुबह 18 पाॅजिटिव आए और दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 33 पॉजिटिव आये आज टोटल 51 पाॅजिटिव मरीज आ चुके है !
भीलवाड़ा शहर के अलावा रूरल एरिया में जहाजपुर, शाहपुरा, हुरड़ा, माण्डल, आसीन्द, रायपुर, सहाड़ा तहसील से आये मरीज जीरो मोबिलिटी के तहत जहाँ जहाँ मरीज आये उन एरिया को सील किया गया और मरीजो का उपचार शुरू किया गया !




