रिपोर्ट- अमित वशिष्ठ
ओवरटेक के चक्कर मे बस ओर एसयूवी के बीच भिड़ंत,पांच की मौत

जोधपुर बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुणावास भांडु के बीच दोपहर करीब बारह बजे के करीब ओवरटेक के चक्कर मे एसयूवी कार सामने से आ रही लोक परिवहन बस से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बस के नीचे जा फसी।सूचना मिलने पर झंवर थाने की पुलिस मौके पर पहुची ओर क्रेन की मदद से बस में फंसी एसयूवी को बाहर निकल गया।इस हादसे में कार सवार सभी की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में अजीत में चिकित्सा केंद्र के नर्सिंग अधिकारी शंकरलाल जी पटेल साथ में, चिरड़िया निवासी श्याम जी सैन उनकी धर्मपत्नी व दो पुत्री की मृत्यु की खबर है।शंकर लाल अपने मरीज को स्वयं के वाहन में बैठा के इलाज के लिए ला रहे थे।सम्भवत वो किसी वाहन को ओवरटेक करते हुए सामने से आती हुई बस को नही देख पाए और एसयूवी बस के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एसयूवी बस के नीचे जा फंसी जिसे मुश्किल से क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।।




