बजरी माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 26 हजार टन बजरी, 22 वाहन जब्त, 12 एफआईआर

0
16

भीलवाड़ा, 20 जून। जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र भट्ट के निर्देशन में जिले में बजरी माफिया के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न इलाकों में बड़ी कार्यवाइयां की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्री एनके राजोरा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग की टीमों ने शाहपुरा, फूलिया, बनेड़ा, रायला और कोटडी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 26 हजार टन से अधिक गार्नेट युक्त बजरी बरामद की। कार्यवाही के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 21 ट्रैक्टर, एक जेसीबी जब्त करते हुए 12 एफआईआर

दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शाहपुरा में 13850 टन बजरी का स्टॉक एवं चार ट्रैक्टर बरामद करते हुए 6 एफ आई आर दर्ज की गई। फुलिया में 21 टन बजरी व पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए एवं 2 एफ आई आर दर्ज की गई। बनेड़ा में एक ट्रैक्टर जब्त कर दो एफआईआर दर्ज की तथा रायला में 11 ट्रैक्टर, एक जेसीबी जब्त की गई। कोटडी क्षेत्र में भी विभिन्न क्षेत्र स्थानों पर दबिश देते हुए 12342 टन बजरी जब्त करते हुए तीन एफ आई आर दर्ज की गई। कार्यवाही के दौरान कोटड़ी क्षेत्र से 8 टन गार्नेट भी बरामद किया गया। गौरतलब है कि जिले में प्रशासन के इस अभियान से बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here