रिपोर्ट- अरबिंद राज मेहता
क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया पहुंची शुभघरा श्रमिको ने पंचायत समिति मुख्यालय पर किया था घेराव जिसको लेकर की बातचीत
शाहाबाद बारां खबर का हुआ असर कल नरेगा भुगतान कम होने को लेकर पंचायत समिति का घेराव किया गया इस खबर को द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया आज शाहाबाद किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया सुबह 8 बजे जिंद बाबा की तलैया पर पहुंची और श्रमिकों से रूबरू हुई और उनके साथ तलाई की पल पर नीचे जमीन पर बैठकर ही उनकी समस्याओं को सुना और कला बाई सरपंच शुभघर से बात की और तुरंत प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक जीटीए एफडी को तुरंत प्रभाव से दूसरी जगह लगाने की कार्यवाही की गई मौके पर विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा भी मौजूद रहे साथ ही विधायक द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार से श्रमिकों का भुगतान कम नहीं किया जाना चाहिए
विधायक द्वारा कोरोना वायरस के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा गया कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें चेहरे पर मास्क लगाएं तथा घर से बाहर निकलने के बाद जब घर पहुंचे तो अपने हाथों को साबुन से धो लें इस समय में भारत में केरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सावधानी ही एक मात्र चार है सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
पूर्व उप प्रधान धर्मेंद्र यादव द्वारा कहा गया कि सभी को रोजगार मिलेगा मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा साथ में आवाहन किया इस भीषण बीमारी में सतर्कता से रहें
वर्जन नरेगा के कामों में मजदूरों के रोजगार संबंधित भुगतान संबंधित किसी भी कार्य में यदि कोई लापरवाही करता है तो उसे खिलाफ मैं तुरंत कार्रवाई करूंगी मजदूरों को रोजगार दिया जाए और प्राथमिकता से साथ इनकी समस्याओं को सुना जाए
विधायक निर्मला सहरिया शाहाबाद किशनगंज
वर्जन ग्राम विकास अधिकारी उमाशंकर वैष्णव जे टी ए रामेश्वर शर्मा कनिष्ठ सहायक मुकेश सहरिया और एफडी को हटा दिया गया है