समस्याओं को लेकर किसान संघ का सांकेतिक धरना – ज्ञापन दिया केलवाड़ा

0
16

रिपोर्ट :- राजेन्द्र मेहता

समस्याओं को लेकर किसान संघ का सांकेतिक धरना – ज्ञापन दिया

केलवाड़ा

किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियो ने उप तहसील कार्यालय केलवाड़ा में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा इस दौरान सांकेतिक धरना भी दिया गया भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष हेमंत मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगों के तहत मंडी शुल्क को वापस लेने समर्थन मूल्य पर किसानों की 40% उपज खरीदने एवं पंजीयन से वंचित किसानों की उपज खरीदने किसानों का विद्युत बिल माफ़ करने एवं लंबित विद्युत कनेक्शन जारी करवाने किसानों को गत रबी एवं खरीफ फसल में दिए गए ऋण को रोलओवर कर साख सीमा 25 से बढ़ाकर 100 % करने एवं फसल बीमा की गाइड लाइन समय पर जारी करने ताकि किसानों को सहूलियत मिल सके आदि मांगो को पूरी करने की मुख्यमंत्री से मांग की गयी है

सांकेतिक धरना दिया

किसानों की मांगों के समर्थन में भारतीय किसान संघ ने सोसल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ उपतहसील कार्यालय में सांकेतिक धरना भी दिया वाही किसान संघ की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें शाहबाद तहसील अध्यक्ष पद पर हेमंत मेहता तहसील उपाध्यक्ष पद पर माणक चंद राठौर मंत्री बृजमोहन मेहता कालोनिया सह मंत्री सुरेंद्र मेहता एवं प्रचार प्रमुख अरविन्द मेहता को बनाया गया इस दौरान भारतीय किसान संघ के बारां जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिरोहिया प्रान्त प्रभारी अमृत लाल छजावा प्रान्तमंत्री शंकरलाल नागर जिला प्रचार प्रमुख बृजमोहन मेहता एवं रामकुमार राठौर सहित राजेंद्र खत्री सहित किसान उपस्थित थे

फोटो– उपतहसील कार्यालय पर सांकेतिक धरना देते भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here