चाकसू उपखंड की कार्यवाही प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पात जब्त कर दुकान सीज

0
14

रिपोर्ट:-सुरेश यादव

चाकसू उपखंड की कार्यवाही प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पात जब्त कर दुकान सीज

कोरोना महामारी के दौरान तंबाकू की बिक्री पर सरकार द्वारा प्रतिबंध है मगर फिर भी धड़ल्ले से कालाबाजारी जारी है । कई दुकानदारों ने तो लोग डाउन के दौरान तंबाकू पदार्थ बेचकर जबरदस्त चांदी कूटी है । प्रशासन ने तहसीलदार अर्षदीप बरार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटखावदा रोड पर संचालित श्याम एजेंसी के संचालक मनीष गर्ग द्वारा तंबाकू गुटके की बिक्री की सूचना मिली जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ दुकान का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान बड़ी मात्रा में तंबाकू और गुटका मिला तहसीलदार बरार ने बताया की 100 पैकेट तानसेन जर्दा 56 पूरे दास बीड़ी 140 पैकेट विमल जर्दा 50 पैकेट जीत जर्दा 87पैकेट रफ्तार जर्दा 19 पैकेट गोल्डन मोहर 19 पैकेट रफ्तार गुटखा दो पैकेट दिलबाग गुटखा 4 पैकेट अंबर गुटका 4 पैकेट तानसेन जर्दा 6 पैकेट अंकुर 8 पैकेट जी रॉयल तीन पैकेट ए एम 1,8 पैकेट जीत एक पैकेट विमल गुटखा दो बैग मिक्सर तंबाकू गुटखा बीड़ी जप्त की गई प्रतिबंधित तंबाकू के बेचने के चलते दुकान को सीज किया गया और दुकान संचालक के प्रति कार्रवाई हेतु उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को सूचित किया गया कार्रवाई के दौरान ऑफिस कानूनगो प्रभु दयाल बागड़ी पटवारी सुरेश चौधरी मोहन पटवारी विजेंद्र पटवारी हेमंत सिंधी क,स वरिष्ठ सहायक जगदीश सहित चाकसू थाने का जाब्ता मौजूद रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here